Tuesday 30 December 2014

वीरा हमको तेरा बड़ा सहारा है

वीरा  हमको  तेरा  बड़ा  सहारा  हे
 पत्ति पती  में तू  डाली  डाली में तू  सारी बगिया में तेरा नजारा हे
 वीरा ...................      

  चन्दा चन्दा में  तू  तारो तारो में तू  सूरज में तेरा नजारा  हे  
वीरा ...................
मंदिर मदिर में तू  टीले टीले में  तू  कण कण में  तेरा बजा
नजारा हे
वीरा  ....................
शास्त्र  शास्त्र  में  तू  सुस्तर सुस्तर में तू  सारी  जिनवाणी में  तेरा नजारा  हे
वीरा .........
मेरे मन में हे तू  मेरे त न में हे तू  रग रग  में तेरा नजारा हे
वीरा  हमको  तेरा  बड़ा  सहारा  हे ।
पत्ति पती  में तू  डाली  डाली में तू  सारी बगिया में तेरा नजारा हे
वीरा हमको तेरा बड़ा सहारा है।।

विद्यासागर नाम हमको

विद्यासागर नाम हमको प्राणो से भी प्यारा है
एक तेरा नाम हमको जीवन का सहारा है ।
तू है तो हर सहारा है ।
विद्यासागर नाम हमको.....................
एक बार ये भोजन लेते एक बार ये पानी
आजाए अंतराए तो आजाए अंतराए तोभैया ना भोजन ना पानी है ।।
ऐसे गुरूवर के चरणों में शत शत नमन हमारा है ।
विद्यासागर नाम ......................
एक हाथ में पीछी लेते एक हाथ में कमंडल है ।
जहां-जहां ये गुरुवर जाते प्रेम के गीत जगाते हैं
ऐसे गुरुवर के चरणों में शत-शत नमन हमारा है ।।
विधासागर नाम ............................
तीन हाथ की धरती सोधे पैदल-पैदल चलते हैं ।
आ जाए बरसात, आ जाए बरसात तो भैया चोमासा मनाते हैं
ऐसे गुरुवर के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं ।।
विद्यासागर नाम..........................